नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार को चार मंजिला मकान में तोड़फोड़ के दौरान मकान की दिवार का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. हादसे में वहां काम कर रहे पांच मजदूर दब गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू करने के लिए दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.
वहीं दिल्ली नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. मलबे में फंसे पांचों मजदूरों को निकालकर पास के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में पड़ोस का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया की इमारत के मालिक का पता लगाया जा रहा है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.
गुरुवार शाम करीब 05:25 बजे थाना न्यू सीलमपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में एक इमारत गिरने की सूचना मिली सूचना मिलते ही अतिरिक्त डीसीपी-I/एनईडी, एसीपी/सीलमपुर और एसएचओ/पीएस न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पाया गया कि एक मकान की तीसरी मंजिल की दीवार, जिसे ध्वस्त किया जा रहा था, अचानक ढह गई और इसका एक हिस्सा बगल के घर की छत पर गिर गया, तोड़फोड़ में घायल 5 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. - डीसीपी आशीष मिश्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली
डीसीपी ने यह भी बताया कि घायल मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. वहीं इस घटना को लेकर पड़ोसी मकान मालिक ने बताया कि मकान में बिना किसी सुरक्षा उपाय के तोड़फोड़ का कार्य किया जा रहा था. मकान का ऊपरी हिस्सा उनके मकान पर गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-