भोजपुर: बिहार के भोजपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव की है. जहां रविवार की देर रात अपराधियों ने एक प्राइवेट शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
भोजपुर में शिक्षक की हत्या: उधर घटना की सूचना पाकर एसपी मिस्टर राज, एसडीपीओ सदर-टू रंजीत कुमार सिंह और कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा भी बरामद किया है.
दिनांक 22/23.12.24 की रात्री में भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं उक्त मामले में गिरफ़्तारी एवं कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। (1/2) pic.twitter.com/DesaMzSWvl
— Bihar Police (@bihar_police) December 23, 2024
शिक्षक के सिर में मारी गोली: बताया जाता है कि मृतक को काफी करीब से सिर में गोली मारी गई है. घटना के कुछ देर बाद इसकी जानकारी परिजनों को मिली पाई. हालांकि प्राइवेट शिक्षक की हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.वहीं स्थानीय पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
प्राइवेट शिक्षक बच्चों को पढ़ाता था ट्यूशन: जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व.राम अनुज सिंह का 32 वर्षीय पुत्र विजय शंकर सिंह है. वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक था और घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था. इसके अलावा वह खेती भी किया करता था.
"गोली किस लिए मारी गई है इसकी जानकारी मुझे नहीं है. पूर्व में भी मेरे भाई पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. देर रात मेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह गांव में कोचिंग में बच्चे को पढ़ाते थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."-अशोक सिंह, मृतक का बड़ा भाई
ये भी पढ़ें
- 9 साल की बच्ची से रेप, भोजपुर में मासूम को पटक-पटककर मार डाला, चाचा ने बहाने से बुलाया था
- आरा में 9 महीने के बच्चे को अगवा कर मार डाला, शव को झाड़ी में फेंका
- आरा में घर से बुलाकर पहले शराब पार्टी की, फिर सिर में मार दी गोली, हत्या से इलाके में सनसनी - Bhojpur Murder
- 'सबका बदला लेगा तेरा..', भोजपुर में तीन दोस्तों को मारी गोली, 4 साल पहले हुए मर्डर का इंतकाम - Firing In Bhojpur