RJD MLA Controversial Statement: MLA फतेह बहादुर के खिलाफ लोगों में आक्रोश, मां दुर्गा पर दिए गए बयान को लेकर भड़का विवाद - शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 12:31 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में डिहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह इन दिनों लगातार देवी दुर्गा को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. ऐसे में बिहार की सियासत इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं तमाम बीजेपी सहित हिंदू संगठनों ने आरजेडी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में स्थानीय लोगो की भी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. आरजेडी विधायक के बयान पर नगर बीजेपी अध्यक्ष अशोक सोनी ने कहा कि जिस तरीके से वो लगातार हिंदू धर्म के लोगों की आस्था पर सवाल खड़े कर रहें है. देवी दुर्गा पर विवादित बयान दे रहे हैं, ऐसे में वह मानसिक दिवालियेपन का शिकार हो गए है. उनका मानसिक संतुलन को गया है, उन्हें किसी डॉक्टर से इलाज की आवश्यकता है. वहीं बीजेपी महामंत्री प्यारे लाल ओझा ने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर जिस तरह से राजद विधायक लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहें है ऐसा लगता है वह आपा खो बैठे है. आने वाले 2025 के विधान सभा के चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है. सबसे बड़ा सवाल है कि जिस तरह से विधायक उल्टा सीधा बयान दे रहें है क्या सत्ता में बैठे आरजेडी के आलाकमान नेता इनकी बातों को नहीं सुन रहें हैं? यानी मतलब साफ है कि आरजेडी नेतृत्व के इशारे पर ही उल्टा सीधा बयान सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए दे रहें हैं.

पढ़ें-RJD MLA Controversial Statement : हिन्दू धर्म को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, बोले-'पूजा पाठ फिजूलखर्ची'

 पढ़ें- Bihar Education Minister: 'मैंने भगवान के खिलाफ नहीं बोला.. जीभ की कीमत 10 करोड़.." शिक्षा मंत्री ने मारी पलटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.