Vande Bharat Train: 'रुपए कोई मायने नहीं रखता सुविधा चाहिए..', पटना हावड़ा वंदे भारत शुरू होने पर यात्रियों में खुशी - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 3:56 PM IST
पटनाः बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पटना से हावड़ा के लिए ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान पटना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुट गई. वंदे भारत ट्रेन को देखकर लोग झूम उठे. इस दौरान लोगों ने बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया. यात्रियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी से यही आशा है कि आगे भी बिहार को कई ट्रेनों की सौगात दी जाए. बता दें कि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना सहित कुल 9 ट्रेन परिचालन का उद्घायन किया. पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन हो गया है, हालांकि इसका परिचालन 26 सितंबर से किया जाएगा. इसमें पटना से हावड़ा तक एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपए और वातानुकूलित चेयर कार का कैटरिंग शुल्क के साथ 1505 रुपए तय किया गया है. ट्रेन के परिचालन ये यात्रियों में काफी खुशी देखने को मिली. यात्री ने कहा कि रुपए कोई मायने नहीं रखता सुविधा चाहिए.