Masaurhi News: महादलितों के घर तोड़े जाने पर विधायक ने शहर में निकाला जुलूस, SDM कार्यालय का किया घेराव - Action on Mahadalit house in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में महादलितों के घर तोड़े जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय विधायक गोपाल रविदास पूरे मसौढ़ी शहर में जुलूस निकालकर विरोध मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय को घंटों घेराव करते हुए विरोध में नारेबाजी की. वहीं अंचलाधिकारी को मुअतल करने की भी मांग की. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि भाखरा में महादलितों को सरकार ने 2013 में बासगीत पर्चा दिया था, लेकिन अंचलाधिकारी उस महादलितों को बसाने के बजाय बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया है. ऐसे में 7 घरों के 32 परिवार सड़क पर आ गए हैं. जो रहने खाने के लिए अब दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं. एक तरफ सरकार उन गरीबों को बसाना चाहती है और अंचलाधिकारी उन सब को बेघर कर दिया है. ऐसे में अंचलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए और सभी पीड़ितों को बसाते हुए तत्काल उन सब को राशन की व्यवस्था की जाए.