Anand Mohan की रिहाई पर बोले माले विधायक गोपाल रविदास- 'सरकार की तुष्टीकरण नहीं चलेगी' - MLA Gopal Ravidas
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार में घटक दल के रूप में वामदल के विधायक गोपाल रविदास (MLA Gopal Ravidas) ने आनंद मोहन की रिहाई (Anand Mohan Release) पर कड़ा आपत्ति जताई है. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि सरकार की यह तुष्टीकरण की नीति नहीं चलेगी. जेल में बंद टाडा के केस में बंद खेत मजदूर के नेता और शराब के नाम पर जेलों में बंद लोगों की भी रिहाई करनी होगी. आगामी 28 अप्रैल को सभी माले नेता अनशन पर बैठेंगे. विधायक ने कहा कि यह दुरंगी नीति है. एक तरफ हत्या के केस में सजा काट रहे आनंद मोहन को रिहा कर रहे हैं तो फिर टाडा केस में फंसे हुए मजदूर नेताओं को भी रिहा करना होगा. इसके अलावा शराब के नाम पर सैकड़ों की संख्या में बंद है. दोनों की भी रिहाई करनी होगी. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि सरकार की तुष्टीकरण नहीं चलेगी. पुनपुन प्रखंड पर भूमिहीनों मौलिक अधिकारों के तहत उन्हें बसाने को लेकर विधायक गोपाल रविदास प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान आनंद मोहन के रिहाई पर पलटवार करते हुए सरकार की तुष्टीकरण का आरोप लगाया.