Patna News: मसौढ़ी में स्कूली बच्चों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली, अमृत कलश में एकत्रित की बलिदानियों की मिट्टी - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 27, 2023, 1:12 PM IST
पटना: लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने, देश के वीर जवानों, क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान को लेकर पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को मसौढ़ी के संस्कृत मध्य विद्यालय भूसैनचक, मीरचक समेत कई स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शपथ भी दिलाई गई. नगर मुख्यालय के संस्कृत मध्य विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा हाथों में अमृत कलश लेकर सड़कों पर उतरकर भारत माता की जय के जय घोष के साथ जागरूकता रैली करते दिखे. स्कूल के प्रधानाध्यापक की मानें तो आज के बच्चे ही आने वाले कल का सुनहरा भविष्य हैं, इसलिए बच्चों को आजादी के इतिहास और शहीदों की कुर्बानियों की जानकारी होनी चाहिए ताकि बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके. इसके साथ ही जागरूकता रैली के माध्यम से आम अवाम को भी देश की मिट्टी से जुड़ने का आह्वान किया. इस दौरान कई स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर अमृत क्लश में मिट्टी को एकत्रित किया गया. बताया जाता है कि दिल्ली में बन रहे अमर शहीद के नाम पर अमृत वाटिका में यह मिट्टी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Patna News: 'मेरी माटी मेरा देश' कैंपन से भाजपा गांव-गांव तक बनाएगी पहुंच, JDU बोली- 'शहीदों के साथ ढोंग कर रही BJP'
ये भी पढ़ें: Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें: Buxar News: डुमरांव में शहीदों के घर पहुंचे अश्विनी चौबे,बिस्मिल्लाह खान के घर के आंगन से मिट्टी एकत्रित की गई