Patna News: 'जान दे देंगे जमीन नहीं छोड़ेंगे, अतिक्रमण के नाम पर हटाने से नाराज महादलित बस्ती के लोगों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के मसौढ़ी में कई सालों से महादलित बस्ती में लोग अपना आशियाना बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं. महादलित टोला के लोगों को सरकार ने वर्ष 2013 में 3 डिसमिल का बासगीत पर्चा देकर बसाया था और अब अंचल प्रशासन ने उसे अतिक्रमण के नाम पर हटाने की नोटिस दे चुका है. मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखरा महादलित टोला का है ऐसे में यहां के लोगों ने आंदोलन शुरू हो चुका है. महादलितों का कहना है कि जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं छोड़ेंगे. स्थानीय दौलती देवी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारे दादा परदादा इसी जमीन पर आशियाना बना कर रह गए हैं और अब हमें हटाया जा रहा है. मसौढ़ी के भखरा महादलित टोले में महादलितों को हटाने मामले में मसौढ़ी अनुमंडल के उप समाहर्ता अमित पटेल ने कहा कि किसी भी जगह पर अतिक्रमण हटाने से पहले उन सब को बसाने का नियम है, ऐसे में तत्काल उस नोटिस के प्रभाव को रोकते हुए समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि इस जमीन पर कौन लोग बसे हुए हैं, उसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चलेगी.