वैशाली में हिंदी और लोक संगीत की अद्भुत प्रस्तुति, क्षेत्रीय लोक कलाओं पर स्थानीय कलाकारों ने बांधा समां - लोक संगीत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 2, 2023, 8:54 AM IST
वैशाली: लोक संगीत में मिट्टी की खुशबू महसूस होती है आज भी पौराणिक लोकगीत लोगों को खूब भाते हैं. साथ में हिंदी गाने और भजन को अगर मिक्स कर दिया जाए तो पूरा पैकेज बन जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा वैशाली के महुआ प्रखंड में जहां महुआ बाजार में सेलिब्रेशन सभा भवन में कार्यक्रम को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. क्षेत्रीय लोक कलाओं पर आधारित स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्तिक मास के शुरू होते हैं महुआ के विभिन्न जगहों पर बीते तीन दिनों से लगातार कई लोक संगीत का रंगारंग कार्यक्रम किया गया. जहां लोक कला पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति जब स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई तो दर्शकों ने तालियां बजाकर हौशला अफजाई किया गया. कार्यक्रम का आयोजन लोक कला जागृति मंच की ओर से आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा क्षेत्रीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. उनके कलाकारी और प्रतिभा पर लोग मंत्रमुग्ध होते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन आरके डेयरी के संचालक रंधीर कुमार, जादूगर प्रो विनोद पटेल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस लोक संगीत कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक मनमोहन कुमार के पराती से हुई. कार्यक्रम के मौके पर सभापति नवीन चंद्र भारती व उपसभापति रोमी यादव आदि ने उपस्थित होकर कलाकारों की हौसला अफजाई की. साथ ही सभी कलाकारो को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय और अभय कुमार सिंह ने किया था.
पढ़ें-Kaumudi Mahotsav 2023: शरद पूर्णिमा के दिन कौमुदी महोत्सव का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां