जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मल्ल युद्ध, छुड़ाने में गांव वालों के भी छूटे पसीने, देखें VIDEO - वैशाली क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के वैशाली में जमीन विवाद (Land Dispute in Vaishali ) के चलते दो भाई गुत्थम गुत्था हो गए. गांव वालों को भी ये लड़ाई छुड़ाने में पसीने छूट गए. दरअसल जमीन के टुकड़े के लिए जब दोनों भाइयों ने बनी तो उन दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में दोनों इस कदर उलझ गए कि उन्हें छुड़ाना भी मुश्किल हो गया. पहले तो घर की महिलाओं ने मोर्चा संभाला, दोनों को चप्पलों से पीटा, जब उनसे लड़ाई नहीं छूटी तो पड़ोंसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने भी दम लगा दिया फिर भी दोनों में पटका-पटकी चलती रही. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लड़ने वाला एक सेना का पूर्व जवान है जबकि दूसरा पूर्व सरपंच. ये पूरा वाकया जंदहा प्रखंड के शेरपुर गांव का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST