Kaumudi Mahotsav 2023: शरद पूर्णिमा के दिन कौमुदी महोत्सव का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां - शरद पूर्णिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 29, 2023, 11:22 AM IST
पटना: राजधानी पटना में शरद पूर्णिमा के दिन चली आ रही परंपरा को निभाते हुए कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया गया. मंगल तालाब परिसर में कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन पटना साहिब के विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. इस कार्यक्रम में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,अनुमंडल अधिकारी गुंजन सिंह तथा भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. कौमुदी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे मशहूर गायक विनोद राठौड़ और गायिका दीपाली सहाय ने नायक नहीं खलनायक हूं मैं, दमा दम मस्त कलंदर जैसे प्रसिद्ध गाने गाकर दर्शकों का मन मौह लिया. वहीं इस मौके पर पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा की कौमुदी महोत्सव बिहार की संस्कृति का जीवंत उदाहरण है. जहां पूरी रात अमृत की वर्षा होती है. इस दिन अधिकांश घरों में खीर बनाने की परंपरा है ऐसा मानना है कि आज के दिन शरद पूर्णिमा की पूरी रात अमृत की वर्षा होती है. कौमुदी महोत्सव में पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुप्त उठाया.