Bihar News: 'अनर्गल बयानबाजी कर रहे विजय सिन्हा', कुत्ते वाले बयान पर JDU ने किया पलटवार - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के मुंगेर में जदयू की मटन पार्टी (JDU mutton party in Munger) पर खूब सियासी बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की ओर से दिए गए बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने माफी नहीं मांगने की बात कही. 2 दिनों में कार्रवाई करने की बात कही थी और उसके बाद विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय सिन्हा के आरोप पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा विजय सिन्हा का इस तरह का बयान उनके मानसिक दिवालियापन का घोतक है. यह भी पता चलता है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन बाबू से कितनी राजनीतिक इनसिक्योरिटी है. खुद तो कोई ऐसा काम करते नहीं है कि जनता के बीच पॉपुलर हो सके दूसरी तरफ इस तरह के अनर्गल बयानबाजी करते हैं. जो जैसा होता है, उसे उसी तरह का दिखता है. इन्हें राजनीतिक कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं है. कुत्ता और जानवरों की चिंता है. इनके यहां जो भोज होता है, इसी तरह के मीट परोसे जाते हैं. जब से हम लोगों ने इनके शराब वाले वीडियो वायरल किया है, तब से इनमें बेचैनी बढ़ी है. बता कि मुंगेर में मटन पार्टी पर विजय सिन्हा ने कहा कि जब से पार्टी हुई है, तब से मुंगेर से हजारों कुत्ते गायब हैं.