Motihari News : मोतिहारी में केंद्र सरकार के खिलाफ जदयू ने निकाला मशाल जूलूस और कैंडल मार्च - candle march in Motihari
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 10:28 PM IST
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला जदयू ने केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वाहन पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय मोतिहारी में मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला गया. जातीय जनगणना को लेकर भाजपा की पोल खोल अभियान के तहत जिलाध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया था. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. मशाल जुलूस चरखा पार्क से निकला और मुख्य सड़क होते हुए गांधी चौक पर पहुंचा. मशाल जुलूस में शामिल केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि भाजपा के काले करतूत को उजागर करने और जनता को बताने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया है. राज्य से लेकर जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर इस तरह का जुलूस निकाला जा रहा है. इसी अभियान के तहत हम सभी अपने घर पर काला झंडा लगायेंगे. भाजपा का असली काला चेहरा जो अभी नजर आ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ पर झूल बोल कर जुमलेबाजी कर रहे हैं. उसके खिलाफ हमलोग मशाल जुलूस निकाले हैं.