Bihar Politics: 'नीतीश कुमार किसी के नहीं हैं' रत्नेश सदा को मंत्री बनाने पर HAM का निशाना - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने रत्नेश सदा को बिहार सरकार के मंत्री बनाने के बाद जमकर निशाना साधा है. जिस तरह रत्नेश सदा ने सीएम और डिप्टी का पैर छुआ, उसपर भी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि ये दलित का अपमान है. एक तरफ मुख्यमंत्री एक पढ़े लिखे हमारे नेता संतोष सुमन को मंत्री पद से हटाते हैं तो दूसरी तरफ अपने पैर पूजने वाले को मंत्री बनाते हैं. जनता सब देख रही है. किस तरह के लोग नीतीश कुमार को पसंद है. उन्होंने कहा कि राजद कोटे के दो मंत्री को हटाया गया और राजद के कोटे को फिर से नहीं भरा गया, ये बात तेजस्वी की को याद रखना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि नीतीश कुमार किसी का नहीं हैं. आज वे जो कर रहे हैं कल नहीं करेंगे ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने सपना देख रहे है जो कभी भी पूरा नहीं होगा.