Fire In Jamui: जमुई जिले में कई स्थानों पर लगी आग, अचानक उठे आंधी तूफान और तेज हवाओं से हुआ हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: बिहार के जमुई जिले में बीते गुरुवार को अचानक उठे आंधी तूफान और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर आग लग गई. पहली घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के नोनियादह टोला में मलयपुर निवासी अरुण कुशवाहा के सागवान पेड़ के बगीचे की है, आग की सूचना के बाद भी 5 किलोमीटर दूर से फायर ब्रिगेड 1 घन्टे बाद भी नहीं पहुंच पाया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. दूसरी तरफ जमुई टाउन थाना क्षेत्र के गायत्री आश्रम मार्ग पर स्थित डॉ0 अमित रंजन के क्लिनिक और संतजोसफ स्कूल के बीच लगभग तीन बीघे से अधिक जमीन में उगे घांस फूस में आग लग गई. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, मौके पर दो दमकल पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया गया. तीसरी आगलगी की घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धोबधट के ललमटिया गांव की है. जानकारी के अनुसार यहां लगभग एक दर्जन कच्चा मकान जला है. कुछ मवेशी के भी जलने की सूचना मिल रही है. आग लगने का कारण आंधी तूफान के बीच बिजली के तार टूटकर गिरने और शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है.