दीपावली पर भक्तिमय हुआ वातवरण, अल्पसंख्यक श्रद्धालुओं ने भी मनाया दीपों का त्योहार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राधानी पटना में दीपों का पर्व दीपावली पूरे भक्तिमय माहौल में मनाया गया. जहां सभी प्रतिष्ठान, कार्यालय तथा श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में धन की देवी सुख, शांति और समृद्धि देने वाली मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां काली की पूजा बड़े ही धूमधाम से की. पूरी रात श्रद्धालु माता का जगराता और पूजन पाठ करने में जुटे रहे. स्वच्छता का प्रतीक दिवाली पूरे देश में मनाया जाता है, साथ ही पटना सिटी के दर्जनों पूजा पंडाल में मध्य रात्रि के समय मां काली का पूजा होने के बाद पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. हर जगह जय मां काली की गूंज से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया. वहीं शंख की ध्वनि, धूप-बत्ती की सुगंध चारों ओर फैल रही थी. वर्षों से मनोकामना भद्र घाट की मां काली की पारंपरिक तरीके से दीपावली की रात पूजा होती है. इस बार भी सभी भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. 10 दिनों तक चलने वाला मां काली का यह मेला बिहार की संस्कृति, धार्मिक रीति रिवाज को बयां करता है. इस पर्व में अल्पसंख्यक श्रद्धालु भी भगवान श्री राम के प्रति अटूट विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का 14 वर्ष वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे और उनके आने की खुशी में पूरे अयोध्या वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया था. घी के दीए जलाकर इस त्योहार को मनाया था आज भी ये परंपरा उस समय से कायम है. वास्तविक में यह स्वच्छता एवं पवित्रता का प्रतीक है, इसे हम सभी को मनाना चाहिए.
पढ़ें-Lakshmi Puja 2023: दिवाली पर महाकीर्तन का आयोजन, की गई धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा
पढ़ें-Firing In Buxar: बक्सर में दीप जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल