Patna News: पटना में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा शुरू, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 11, 2023, 11:01 PM IST
पटनाः बिहार के पटना में डीएम ने परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया. इस दौरान पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने मिशन परिवार विकास के सफल क्रियान्वयन हेतु आज समाहरणालय से ई-रिक्शा (सारथी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 11 सितम्बर से 26 सितम्बर यह पखवाड़ा चलेगा. पूरे जिले में 46 जागरूकता रथ घूम-घूमकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु प्रेरित करेगा. 23 ई-रिक्शा ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 23 ई-रिक्शा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है. डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज से पखवाड़ा की समाप्ति तक परिवार कल्याण मेला (हेल्थ मेला) भी लगाया जा रहा है. पखवाड़ा के तहत इच्छुक क्लायंट का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाएगा. डीएम कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाकर कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को कम करना है. बता दे कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण जिला में सघन अभियान चलाया जा रहा है.