Amrit Bharat station scheme : मसौढ़ी विधायक हुई नाराज, अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलापट पर नहीं है नाम - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित तरेगना स्टेशन का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा. इसको लेकर पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया. इस बीच शिलान्यास समारोह में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी नाराज हो गईं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिलान्यास समारोह के शिलापट में मसौढी विधायक का कहीं भी नाम नहीं है. ऐसे में यह मसौढ़ी विधायक का अपमान है. अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित तरेगना रेलवे स्टेशन का भव्य रूप में विधिवत शिलान्यास किया गया. इस मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, मसौढी विधायक रेखा देवी, दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीईन समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे. रेखा देवी ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अमृत भारत स्टेशन एक चुनावी मुद्दा है आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी यह चुनावी हथकंडा अपना रही है. उन्होंने कहा कि बीते 2019 वर्ष में इसी मसौढी के तारेगना में आरोबी बनना था. 2019 में शिलान्यास हुआ लेकिन आज तक उद्घाटन नहीं हुआ. ऐसे में यह अमृत भारत स्टेशन जिसका शिलान्यास हुआ है इसका उद्घाटन होगा कि नहीं पता नहीं. मोदी सरकार का 9 साल बेमिसाल नहीं 9 साल बेमतलब का साल रहा है.