Buxar News: 'कांग्रेस भारत का संस्कार और संस्कृति है, जिसे गोडसे को पूजने वाले नहीं समझ पाएंगे'- मुन्ना तिवारी - कांग्रेस भारत का संस्कार और संस्कृति है
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सरः कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अंग्रेजों का 'दलाल' बताते हुए कहा कि हम सावरकर के वंशज नहीं हैं, जो सदस्यता जाने या सत्ता जाने के डर से सत्य और अहिंसा का मार्ग छोड़ देंगे. हमारे साथ महात्मा गांधी का इतिहास है, जिन्होंने इस देश को अंग्रेजो से मुक्त कराया था. कांग्रेस भारत का संस्कार और संस्कृति है. जिसे गोडसे को पूजने वाले नहीं समझ पाएंगे. कांग्रेस सावरकर के वंशजों से नहीं डरती है. हमारे पास महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का इतिहास है. कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कराकर कांग्रेस को कमजोर करने का जो सपना भारतीय जनता पार्टी के नेता देख रहे है, वह सपना कभी साकार नहीं होगा. कांग्रेस में बड़े-बड़े नेताओं की एक लंबी सूची है. भारत के आजादी में हमारे नेताओं ने महती भूमिका निभाया था. कांग्रेस विधायक ने ये भी कहा कि जो हथकंडा राहुल गांधी पर अपनाया है, वही हथकंडा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी अपना रहे हैं. जिससे कि उनकी भी सदस्यता को समाप्त किया जा सके, और यही कारण है कि नौकरी के एवज में जमीन लेने के मामले में उनको जबरदस्ती खींचा जा रहा है, जबकि जिस समय का यह मामला है उस समय तेजस्वी यादव की उम्र महज 8 साल होगी. तो उसके लिए तेजस्वी यादव कैसे दोषी हो गए.