Bihar Politics : 'नीतीश को लग रहा पार्टी में टूट का डर'.. चिराग पासवान ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना - चिराग ने नीतीश पर आरोप लगाये
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान इन दिनों बिहार में जन संवाद कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत तीसरे दौर में आज रविवार को चिराग पासवान नालंदा के थरथरी प्रखंड अंतर्गत भथहर गांव पहुंचे. जहां उनका सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. पहले दूसरे के विधायक और सांसद को तोड़ते थे आज उनको डर लग रहा है, इसलिए अपने विधायक व सांसदों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उनके कई नेता एनडीए और हमारे संपर्क में हैं. नालंदावासी बिहार को बर्बाद करने का आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगा रहे हैं. अब उन्हें सोचना चाहिए कि उन्होंने कहां चूक किया है जिससे कि बिहार की जनता उनसे नाराज है. इस दौरान चिराग पासवान के समर्थको में काफ़ी उत्साह देखने को मिला. रिमझिम बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.