Vaishali Festival 2023: 'जरा सा झूम लूं मैं.. अरे ना रे बाबा ना', अभिजीत ने अपने गानों पर लोगों को खूब झूमाया - सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशालीः बिहार के वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन देर रात तक गीत-संगीत व नृत्य के सागर में श्रोता गोता लगाते रहे. धमाकेदार एंट्री के साथ बालीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक से बढ़कर एक गीत की गायकी ने ऐसा समां बांधा की श्रोता झूमने नाचने को मजबूर हो गए और वहां मौजूद लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. इतना ही नहीं अभिजीत भट्टाचार्या ने मुंबई से आई गायिका मोनालिसा और अपने पुत्र के साथ ऐसी प्रस्तुति की दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. अभिजीत भट्टाचार्या के एक गाने पर दर्शकों ने जोरदार ताली बजाई और 65 वर्षीय अभिजीत भट्टाचार्या की अद्भुत गायकी के सभी कायल दिखे. 'तुझे जो मैंने देखा तुझे जो मैंने जाना जो होश था वो खो गया'.. के साथ दर्जन भर से ज्यादा हिंदी फिल्मों के सुपरहिट गाने अभिजीत ने दर्शकों के सामने प्रस्तुत किए, जिसका खुले दिल से दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया. अभिजीत को लाइव सुनने के लिए बड़ी संख्या में पंडाल में लोगों की मौजूदगी थी. इतनी संख्या में लोगों को मौजूद देखकर अभिजीत का जोश भी काफी ज्यादा दिखा और उन्होंने भी दिल खोलकर परफॉर्म किया.