Lok Sabha Election : 'बिहार में चलेगा महासंपर्क अभियान, नीतीश से लव-कुश वोट बैंक छीन लेंगे'- सम्राट चौधरी - आरसीपी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2004 को लेकर तैयारियों में जुट गई है. सम्राट चौधरी को कमान मिलने के बाद पार्टी की ओर से पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. पार्टी की ओर से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. तमाम कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने होमवर्क भी दिए. सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को भी भाजपा में शामिल कराया गया है. दोनों नेताओं के जरिए नीतीश कुमार के लव-कुश वोट बैंक को बीजेपी साधना चाहती है. इस बैठक में प्रदेश भर के 700 से ज्यादा प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने महासंपर्क अभियान चलाने की घोषणा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएं और उस पर बहस भी करें. 2024 और 2025 के चुनाव में हम उन्हें टेंट में ला देंगे.