Bihar politics: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत - पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी का स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP new state president Samrat Chowdhary) राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. प्रदेश कार्यालय में पूरे जोशो खरोश के साथ कार्यकर्ता और नेताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से लेकर भाजपा दफ्तर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की लाइन हाथी-घोड़े और बैंड-बाजे के साथ मौजूद थे. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी 11:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद खुली जीप में वो निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ रोड शो करते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचे. सम्राट चौधरी के स्वागत में नेताओं का हुजूम सड़कों पर उतरा था. हाथी-घोड़े और बैंड बाजा के साथ कार्यकर्ता सड़क पर दिख रहे थे. सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद ने अपने आवास पर 20 क्विंटल लड्डू बनवाया है. इसे कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया जाएगा. लाल बाबू प्रसाद के आवास पर लड्डू बनाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. गर्मी के बाद भी सड़क पर डटे थे.