ETV Bharat / state

दिल्ली की तरह गया में भी दौड़ेंगी CNG बसें, CCTV और GPS की सुविधा से होगी लैस - CNG BUS

गया में मैट्रो सिटी की तर्ज पर सीएनजी बस चलेगी. इसके लिए रूट तय हो गया है. इससे प्रदूषण भी कम होगा.

CNG Bus
गया में सीएनजी बस चलेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 7:00 AM IST

गया: बिहार सरकार जल्द ही विष्णु पद मंदिर और महाबोधि मंदिर तक आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध कराएगी. अब शहर में सीएनजी बस चलेंगी. पहले से ही बोधगया महाबोधि मंदिर और इंटरनेशनल गया एयरपोर्ट तक आवागमन की सुविधा के लिए सड़क विस्तार करने पर जोर है. आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से महाबोधि मंदिर को जोड़ने की पहल की गई है, जबकि दोमुहान बोधगया से एयरपोर्ट मुख्य द्वार को जोड़ने वाली सड़क मोड से होते हुए ओटीए 5 नंबर गेट तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन अब गया कि सड़कों पर प्रदूषण मुक्त बसें चलाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

गया में चलेंगी सीएनजी बसें: गयाजी भी उन शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां रोड सर्विस के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रण करने का प्रयास हुआ है. चूंकि गयाजी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है तो यहां अच्छी कनेक्टीविटी के साथ सुलभ ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने और प्रदूषण पर काबू पाने का प्रयास सरकार और जिला प्रशासन का है. यही वजह है कि गया में भी अब सीएनजी वाली बसें चलेंगी.

गया सरकारी बस स्टेशन को मिलीं 49 सीएनजी बसें (ETV Bharat)

होली पर मिलेगी सौगात: बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट की ओर से गया वासियों को ये सौगात होली से पहले दी जाएगी, तेजी से इसकी तैयारी की जा रही है. बसों को गया शहर से बोधगया के साथ विभिन्न जिलों के स्थानों के लिए चलाई जाएगी. गया को पहले फेज में लगभग 49 सीएनजी बसें मिलेंगी. हाल के वर्षों में गया में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है, ऐसे में साफ वातावरण के लिए शहर की सड़कों पर सीएनजी बसों के चलने से बड़ी राहत होगी. सीएनजी संचालित बस चलने से गया की सड़कों पर प्रदूषण की समस्या कम होगी.

गया सरकारी बस स्टेशन को मिलीं 49 सीएनजी बसें: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम गया को 49 सीएनजी संचालित बस देने वाली है. होली पर्व तक बसें यहां आएंगी, सीएनजी बसों को लेकर सीएनजी गैस स्टेशन बस पड़ाव में ही बनेगा. जहां बसों में सीएनजी भरा जाएगा. सीएनजी संचालित बसों में यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होगा, गया इंटरनेशनल स्थल है. यहां देश-विदेश के लोग आते हैं, उन्हें ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा उपलब्ध होने से लाभ होगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

CNG Bus
गया सरकारी बस स्टेशन (ETV Bharat)

इन रास्तों पर चलेंगी बसें: एआरएम राजीव कुमार ने बताया कि हर आधे घंटे पर गया सरकारी बस स्टैंड से सीएनजी बसें चलेंगी. सीएनजी बसें गया से बोधगया, राजगीर बिहारशरीफ, औरंगाबाद, आती गया, डुमरिया, जहानाबाद, नवादा, हसपुरा समेत झारखंड के चतरा और हजारीबाग आदि जिले में चलेंगी. मुख्य रूप से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, कम भाड़े में ये गाड़ियां चलेंगी और इस से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

"बस में विभिन्न सुविधा उपलब्ध होगी. खासकर बस में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और यात्री कैमरे की निगरानी में यात्रा करेंगे. बस जीपीएस से लैस होगी, जिससे बस पड़ाव की जानकारी अधिकारियों और विभाग के कर्मियों को मिलती रहेगी. 2/2 सेट की यह बसें होंगी और लगभग इसमें 32 सीट होगी. अभी मगध प्रमंडल के तीन बस डिपो में सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें गया औरंगाबाद और नवादा है. यहीं से बसों में सीएनजी भरा जाएगा."- राजीव कुमार, एआरएम, गया

कम होगा प्रदूषण: गया में औसत प्रदूषण लेवल 100 से 150 के बीच में रहता है. हालांकि ये शहरी क्षेत्र में होता है. इन बसों के चलने से इस में और सुधार होगा. प्रसनजीत चक्रवर्ती ने कहा कि सीएनजी बसें डीजल या पेट्रोल से चलने वाली बसों की तुलना में कम ईंधन की खपत करती हैं. सीएनजी बसें डीजल या पेट्रोल से चलने वाली बसों की तुलना में कम शोर करती हैं. जिससे वह यात्री जिनके शहर या देश में सीएनजी या इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलती हैं, उन्हें डीजल पेट्रोल की बसों में चलने में काफी समस्या होती है.

"अगर विभाग की ओर से सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं तो इससे विदेशी यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. वह अपने देश की ट्रांसपोर्ट सेवा की तरह ही यहां के ट्रांसपोर्ट सेवा का लाभ उठाएंगे. सीएनजी एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है, जो वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करने में मदद करता है. इनकी उम्र भी लंबी होती है, इनका मेंटेनेंस भी काम होता है."- प्रसनजीत चक्रवर्ती, सामाजिक कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें: खुशखबरी.. खुशखबरी.. पटना वासियों के लिए परिवहन विभाग ने दिया बड़ा गुड न्यूज

गया: बिहार सरकार जल्द ही विष्णु पद मंदिर और महाबोधि मंदिर तक आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध कराएगी. अब शहर में सीएनजी बस चलेंगी. पहले से ही बोधगया महाबोधि मंदिर और इंटरनेशनल गया एयरपोर्ट तक आवागमन की सुविधा के लिए सड़क विस्तार करने पर जोर है. आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से महाबोधि मंदिर को जोड़ने की पहल की गई है, जबकि दोमुहान बोधगया से एयरपोर्ट मुख्य द्वार को जोड़ने वाली सड़क मोड से होते हुए ओटीए 5 नंबर गेट तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन अब गया कि सड़कों पर प्रदूषण मुक्त बसें चलाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

गया में चलेंगी सीएनजी बसें: गयाजी भी उन शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां रोड सर्विस के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रण करने का प्रयास हुआ है. चूंकि गयाजी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है तो यहां अच्छी कनेक्टीविटी के साथ सुलभ ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने और प्रदूषण पर काबू पाने का प्रयास सरकार और जिला प्रशासन का है. यही वजह है कि गया में भी अब सीएनजी वाली बसें चलेंगी.

गया सरकारी बस स्टेशन को मिलीं 49 सीएनजी बसें (ETV Bharat)

होली पर मिलेगी सौगात: बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट की ओर से गया वासियों को ये सौगात होली से पहले दी जाएगी, तेजी से इसकी तैयारी की जा रही है. बसों को गया शहर से बोधगया के साथ विभिन्न जिलों के स्थानों के लिए चलाई जाएगी. गया को पहले फेज में लगभग 49 सीएनजी बसें मिलेंगी. हाल के वर्षों में गया में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है, ऐसे में साफ वातावरण के लिए शहर की सड़कों पर सीएनजी बसों के चलने से बड़ी राहत होगी. सीएनजी संचालित बस चलने से गया की सड़कों पर प्रदूषण की समस्या कम होगी.

गया सरकारी बस स्टेशन को मिलीं 49 सीएनजी बसें: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम गया को 49 सीएनजी संचालित बस देने वाली है. होली पर्व तक बसें यहां आएंगी, सीएनजी बसों को लेकर सीएनजी गैस स्टेशन बस पड़ाव में ही बनेगा. जहां बसों में सीएनजी भरा जाएगा. सीएनजी संचालित बसों में यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होगा, गया इंटरनेशनल स्थल है. यहां देश-विदेश के लोग आते हैं, उन्हें ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा उपलब्ध होने से लाभ होगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

CNG Bus
गया सरकारी बस स्टेशन (ETV Bharat)

इन रास्तों पर चलेंगी बसें: एआरएम राजीव कुमार ने बताया कि हर आधे घंटे पर गया सरकारी बस स्टैंड से सीएनजी बसें चलेंगी. सीएनजी बसें गया से बोधगया, राजगीर बिहारशरीफ, औरंगाबाद, आती गया, डुमरिया, जहानाबाद, नवादा, हसपुरा समेत झारखंड के चतरा और हजारीबाग आदि जिले में चलेंगी. मुख्य रूप से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, कम भाड़े में ये गाड़ियां चलेंगी और इस से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

"बस में विभिन्न सुविधा उपलब्ध होगी. खासकर बस में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और यात्री कैमरे की निगरानी में यात्रा करेंगे. बस जीपीएस से लैस होगी, जिससे बस पड़ाव की जानकारी अधिकारियों और विभाग के कर्मियों को मिलती रहेगी. 2/2 सेट की यह बसें होंगी और लगभग इसमें 32 सीट होगी. अभी मगध प्रमंडल के तीन बस डिपो में सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें गया औरंगाबाद और नवादा है. यहीं से बसों में सीएनजी भरा जाएगा."- राजीव कुमार, एआरएम, गया

कम होगा प्रदूषण: गया में औसत प्रदूषण लेवल 100 से 150 के बीच में रहता है. हालांकि ये शहरी क्षेत्र में होता है. इन बसों के चलने से इस में और सुधार होगा. प्रसनजीत चक्रवर्ती ने कहा कि सीएनजी बसें डीजल या पेट्रोल से चलने वाली बसों की तुलना में कम ईंधन की खपत करती हैं. सीएनजी बसें डीजल या पेट्रोल से चलने वाली बसों की तुलना में कम शोर करती हैं. जिससे वह यात्री जिनके शहर या देश में सीएनजी या इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलती हैं, उन्हें डीजल पेट्रोल की बसों में चलने में काफी समस्या होती है.

"अगर विभाग की ओर से सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं तो इससे विदेशी यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. वह अपने देश की ट्रांसपोर्ट सेवा की तरह ही यहां के ट्रांसपोर्ट सेवा का लाभ उठाएंगे. सीएनजी एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है, जो वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करने में मदद करता है. इनकी उम्र भी लंबी होती है, इनका मेंटेनेंस भी काम होता है."- प्रसनजीत चक्रवर्ती, सामाजिक कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें: खुशखबरी.. खुशखबरी.. पटना वासियों के लिए परिवहन विभाग ने दिया बड़ा गुड न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.