ETV Bharat / state

खान सर के आरोप पर गया DM ने दिया जवाब, BPSC एग्जाम का नहीं हुआ था पेपर लीक - BPSC PAPER LEAK

खान सर के आरोपों का जिला प्रशासन गया ने खंडन किया है. गया डीएम ने कहा बीपीएससी की परीक्षा स्वच्छता के साथ आयोजित हुई थी.

चर्चित शिक्षक खान सर
चर्चित शिक्षक खान सर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 5:18 PM IST

गया: बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर खान सर ने बीपीएससी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. चर्चित शिक्षक खान सर ने गया और नवादा जिले की ट्रेजरी की जांच की भी मांग की थी. उन्होंने पटना में प्रदर्शन के दौरान गया में पेपर लीक होने का दावा किया था. अब गया जिला प्रशासन ने खान सर के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. जिला प्रशासन गया ने प्रेस रिलीज जारी कर आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है.

बीपीएससी देख रही हुई परीक्षा: जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि बीपीएससी की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा हुई है. परीक्षा के संबंध में जिन लोगों के द्वारा प्रश्न पेपर गायब, कबाड़ी दुकान में बेचे जाने के आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे और बेबुनियाद हैं. 2 महीने बाद ही आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं, सभी परीक्षा केंद्रों में बीपीएससी परीक्षा के आयोजन पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ आयोजित की गई थी.

गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम
गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम (ETV Bharat)

पूरे मामले पर बीपीएससी रख रहा नजर: उन्होंने कहा कि लोगों में अफवाह और भ्रम की स्थिति नहीं हो इस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले को स्पष्ट किया गया है. क्या खान सर पर एफआईआर होगी? इस सवाल पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएससी मामले को देख रहा है. आगे जो भी दिशा निर्देश होगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

प्रश्न पेपर कबाड़ी दुकान में बेचे जाने की बात गलत: जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं. वे सभी आरोप गलत हैं. पिछले साल 13 दिसंबर 2024 को आयोजित बीपीएससी परीक्षा के संबंध में गया जिला में आयोजित उक्त परीक्षा के संबंध में कुछ लोगों के द्वारा प्रश्न पेपर गायब, कबाड़ी दुकान में बेचे जाने इत्यादि संबंधित आरोप लगाए गए हैं.

"यह आरोप पूर्णता बेबुनियाद और निराधार है. बीपीएससी परीक्षा के आयोजन की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता के विफल करने के उद्देश्य से लगाए गए आरोप प्रतीत होते हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में बीपीएससी परीक्षा के आयोजन पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ आयोजित की गई है. शिक्षा विभाग गया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दंडाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए इस कार्य को संपन्न कराया था."-डॉ त्यागराजन एसएम, गया, डीएम

क्या है पूरा मामला : दरअसल, बीपीएससी 70वीं की प्रिलिम्स परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि फिर से परीक्षा हो. चर्चित शिक्षक खान सर ने गया और नवादा की ट्रेजरी की जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें

गया: बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर खान सर ने बीपीएससी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. चर्चित शिक्षक खान सर ने गया और नवादा जिले की ट्रेजरी की जांच की भी मांग की थी. उन्होंने पटना में प्रदर्शन के दौरान गया में पेपर लीक होने का दावा किया था. अब गया जिला प्रशासन ने खान सर के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. जिला प्रशासन गया ने प्रेस रिलीज जारी कर आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है.

बीपीएससी देख रही हुई परीक्षा: जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि बीपीएससी की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा हुई है. परीक्षा के संबंध में जिन लोगों के द्वारा प्रश्न पेपर गायब, कबाड़ी दुकान में बेचे जाने के आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे और बेबुनियाद हैं. 2 महीने बाद ही आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं, सभी परीक्षा केंद्रों में बीपीएससी परीक्षा के आयोजन पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ आयोजित की गई थी.

गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम
गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम (ETV Bharat)

पूरे मामले पर बीपीएससी रख रहा नजर: उन्होंने कहा कि लोगों में अफवाह और भ्रम की स्थिति नहीं हो इस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले को स्पष्ट किया गया है. क्या खान सर पर एफआईआर होगी? इस सवाल पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएससी मामले को देख रहा है. आगे जो भी दिशा निर्देश होगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

प्रश्न पेपर कबाड़ी दुकान में बेचे जाने की बात गलत: जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं. वे सभी आरोप गलत हैं. पिछले साल 13 दिसंबर 2024 को आयोजित बीपीएससी परीक्षा के संबंध में गया जिला में आयोजित उक्त परीक्षा के संबंध में कुछ लोगों के द्वारा प्रश्न पेपर गायब, कबाड़ी दुकान में बेचे जाने इत्यादि संबंधित आरोप लगाए गए हैं.

"यह आरोप पूर्णता बेबुनियाद और निराधार है. बीपीएससी परीक्षा के आयोजन की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता के विफल करने के उद्देश्य से लगाए गए आरोप प्रतीत होते हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में बीपीएससी परीक्षा के आयोजन पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ आयोजित की गई है. शिक्षा विभाग गया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दंडाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए इस कार्य को संपन्न कराया था."-डॉ त्यागराजन एसएम, गया, डीएम

क्या है पूरा मामला : दरअसल, बीपीएससी 70वीं की प्रिलिम्स परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि फिर से परीक्षा हो. चर्चित शिक्षक खान सर ने गया और नवादा की ट्रेजरी की जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.