Bihar Politics: शराब से मौत मामले में भाजपा प्रवक्ता ने JDU नेताओं को किया तू-तड़ाक, देखिये VIDEO - जदयू नेताओं को तुम कहा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18296682-341-18296682-1681920420071.jpg)
मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान करने के बाद भी विपक्ष हमलावर है. एक और जहां विपक्ष इस बात का दावा कर रहा है कि उनलोगों के दबाव के कारण ही मुआवजे का ऐलान किया गया वहीं सरकार पर शराबबंदी कानून को लेकर तरह तरह बयान दिये जा रहे हैं. अब यह आरोप तू तड़ाक तक आ पहुंचा है. बुधवार को भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी कर जदयू नेताओं को 'तुम-तुम' कहकर संबोधित किया. भाजपा के प्रवक्ता यहां ही नहीं रूके. वे जदयू नेताओं की पत्नियों को भी अपने बयान में घसीट लाये. उन्होंने कहा- "ऐ जदयू के शराबी नेताओं. तुम अपनी बीवियों से लिखवाकर बिहार की जनता को गारंटी दो कि हमारे पति शराब नहीं पिएंगे. बिहार में अगर शराब बिकेगी तो इसके जिम्मेवार नीतीश कुमार होंगे". भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाये कि जदयू पार्टी के टॉप से बॉटम तक के नेता शराब पीते हैं.