Bihar Budget Session: बीजेपी विधायकों का राजभवन मार्च, कहा- 'सदन से बीजेपी विधायक का निष्कासन उचित नहीं' - Ninth day of budget session of Bihar Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है और इस सत्र के दौरान जिस तरह से कल बीजेपी के विधायक लखेंद्र पासवान को 2 दिनों के लिए निष्कासित किया गया, उसको लेकर बीजेपी विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं. आज सदन से बाहर उन लोगों ने हंगामा किया उसके बाद फिर राजभवन मार्च को निकले हैं. राजभवन मार्च पर निकले बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा है कि सदन को ठीक ढंग से नहीं चलाया जा रहा है. संसदीय कार्यमंत्री मनमानी कर रहे हैं. यही कारण है कि हम लोगों को आज राजभवन मार्च करना पड़ रहा है. जब तक बीजेपी विधायक का निष्कासन वापस नहीं लिया जाता है, साथ ही जिस विधायक ने बीजेपी विधायक को गाली दी थी उस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमें राजभवन पर भरोसा है और कहीं न कहीं वहां जाकर हम लोगों को न्याय मिलेगा.