Bihar Bridge Collapse: 'एक साल पहले गिरल रह तूफान में.. फेरू एतने जलदी कइसे गइल छितराई..'- छैला बिहारी का तंज - भोजपुरी लोक गायक सुनील छैला बिहारी
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़िया : अगुवानी सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने पर भोजपुरी लोक गायक सुनील छैला बिहारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने गीतों से तंज कसा. उन्होंने अंगिका भाषा में गीत गाकर सरकार पर तंज भरे गाने सुनाए. बता दें कि गंगा नदी पर अगुवानी पुल के दोबारा धराशायी होने के बाद बिहार सरकार की फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां सरकार को प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं के तीखे बयान झेलने पड़ रहे हैं, वहीं आज अंगिका और भोजपुरी के प्रसिद्ध लोक गायक सुनील छैला बिहारी घटनास्थल अगवानी गंगा तट पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली और गीत गाकर सरकार पर तंज कसा. लोक गायक सुनील छैला बिहारी ने "देखो एक बार फेर पूल गेले भर भराई" गीत गाकर ना सिर्फ मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी बल्कि नीतीश सरकार और खासकर के पुल निर्माण निगम की कार्यशैली पर भी गीतों के माध्यम से सवाल उठाए. बहरहाल पुल ध्वस्त होने के बाद से बिहार सरकार को चौतरफा आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है.