Chaiti Chhath 2023: पटना कलेक्ट्रेट घाट पर छठ व्रतियों ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में चैती छठ (Chaiti Chhath in Patna) में माहौल भक्तिमय बना रहा. सोमवार की शाम व्रती ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर घाटों पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर घर-परिवार में सुख-शांति समृद्धि की कामना की. चैती छठ का आज तीसरे दिन राजधानी के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर अर्घ्य दिया गया. मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर के चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व का संपन्न हो जाएगा. बता दें कि शनिवार को नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी. महापर्व में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है. घाट पर मौजूद मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने कहा कि घाटो पर पुलिस बल के साथ साथ नगर निगम के कर्मचारी को भी लगाया गया है. लोगों को किसी प्रकार की परेसानी नहीं हो इसलिए मेडिकल टीम भी मौजूद है. घाटों पर नगर निगम प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम से लेकर के तमाम व्यवस्था की गई है.