पटना: जन सुराज पार्टी लगातार बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन किया और इसके कारण सोमवार 6 जनवरी को उनकी गांधी मैदान से गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. अभी उनकी तबीयत खराब है और मेदांता अस्पताल में इलाजरत हैं. इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य द्वारा राजधानी पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है.
जन सुराज का पोस्टर वार: जन सुराज पार्टी का यह पोस्टर काफी चर्चा में है. इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि मकर संक्रांति के बाद चाचाजी श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ के नालंदा चले जाएंगे. पोस्टर में श्रमजीवी एक्सप्रेस की तस्वीर है और उस ट्रेन की तस्वीर के पास ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर बनी हुई है.
लोगों से की पार्टी से जुड़ने की अपील: जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य विकास ज्योति ने इस पोस्टर को पटना के सड़कों पर लगवाया है. पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, नए बिहार के निर्माण के लिए आप जन सुराज पार्टी से जुड़िए.
'श्रमजीवी पकड़ कर चाचा जी नालंदा..': पोस्टर में जिस तरह का स्लोगन लिखा गया है उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि कुछ लेकर जाएंगे कुछ देकर जाएंगे. मकर संक्रांति बाद श्रमजीवी पकड़ कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे. निश्चित तौर पर इस तरह का स्लोगन लिखकर पोस्टर पटना के सड़कों पर लगाने के बाद एक बार फिर से सियासत गरमा गई है.
![Jan Suraaj poster war](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2025/23273622_poster.jpg)
नीतीश कुमार पर तंज: बता दें कि पोस्टर के जरिए जन सुराज पार्टी यह बताने की कोशिश कर रही है कि मकर संक्रांति के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारा में बहुत कुछ हो सकता है. फिलहाल क्या कुछ होगा स्पष्ट तौर पर यह पोस्टर में नहीं लिखा गया है. मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार अक्सर बड़े राजनीतिक कदम उठाते हैं. जन सुराज का यह पोस्टर उस ओर भी इशारा करता है.
![Jan Suraaj poster war](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2025/23273622_pp.jpg)
नीतीश को लेकर अटकले तेज: पोस्टर के जरिए यह भी बताने की कोशिश की गई है कि अगर नीतीश एक बार फिर से पलटी मारते हैं तो इस बार उनको गद्दी से दूर होना होगा. कुल मिलाकर देखें तो मकर संक्रांति को लेकर राजनीतिक गलियारे में बहुत कुछ चर्चा है. पहले कहा यह भी जा रहा था कि मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार पाला बदलेंगे और महागठबंधन के साथ आएंगे. अब प्रशांत किशोर की पार्टी के इस पोस्टर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
ये भी पढ़ें
'राम नाम जपना, सबका माल अपना', BJP पर RJD का पोस्टर वार, JDU को राहत