Patna News: 'देश के हालात ठीक नहीं, धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ने में लगे हैं सामंतवादी'- अंबेडकर परिचर्चा में बोले आरजेडी नेता - patna news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल का इन दिनों पूरे बिहार में अनुमंडलस्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन कर रही है. ऐसे में गुरुवार को पूरे पटना जिला के इस कार्यक्रम का मसौढ़ी में समापन किया गया. इस मौके पर आरजेडी के कई बड़े नेता शामिल हुए. परिचर्चा में मौजूद राजद के नेताओं ने कहा आज देश के जो हालात हैं उसके लिए कहीं ना कहीं दलित, शोषित, वंचित एवं अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा का आभाव विशेष रूप से जिम्मेवार है. आज इस समाज को शिक्षित एवं संगठित रहने की जरूरत है जिस से की वे अपने जीविकोपार्जन के साथ-साथ अपने हक और अधिकार को समझते हुए सांविधानिक रूप से लड़ाई लड़ें एवं देश की तरक्की एवं खुशहाली मे अपना योगदान दे सकें. विधायक रेखा देवी ने कहा की बाबा साहब का जो सपना था उस सपने पर हम सब खरा उतरने में विफल साबित हो रहे हैं और यही वजह है की आज देश का संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में नजर आ रहा है. बाबा साहब का सपना था की देश के सभी लोग विशेष रूप से दलित, शोषित व वंचित समाज के लोग शिक्षित बने, संगठित बने और अपने अधिकार के लिए आंदोलित रहें, लेकिन आज इसी का घोर आभाव दिखता है. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष दिनानाथ ने संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्मान देते हुए उनको साथ लेकर चलने की बात कही.