Opposition unity: 23 को होने वाली विपक्षियों की बैठक की तैयारी शुरू, स्वागत में जुटे आप के नेता
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में 23 जून को बिहार में विपक्षी एकता को लेकर दलों का महाजुटान होने जा रहा है. इसमें 17 से अधिक विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के पटना आने की सूचना है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे जो केंद्र के विरोध में राजनीति करते हैं. इस बैठक में शिरकत राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे भी पटना पहुंच रहे हैं. 23 जून को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में बैठक होनी है. विपक्षी एकजुटता के इस बैठक में शिरकत करने के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा शीर्ष नेतृत्व भी पटना आ रहा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा बैठक से 1 दिन पूर्व ही पटना पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 22 जून को 1:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगा जहां नेताओं के स्वागत के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है. आईए जानते हैं क्या कह रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मिथिलांचल प्रभारी मनोज कुमार...