IPS विकास वैभव फ्री में करवाएंगे बिहार के बच्चों को IIT-NEET की तैयारी, इंस्पायर हो रहे बिहार के युवा - लेट्स इंस्पायर बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के तेज तर्रार और जाने-माने आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (Vikas Vaibhav announced IIT NEET free Coaching) वर्तमान में बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ विकास वैभव बिहार के निराश होते बिहारी युवाओं में जान भरने की मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार (Let’s Inspire Bihar) के तहत काम भी कर रहे हैं. इस मुहिम से बिहार ही नहीं देश के कई राज्यों के लोग भी जुड़ चुके हैं. अब गरीब और वंचित परिवारों से आने वाले बच्चों को मुफ्त में IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने की मुहिम शुरू की जा रही है. बिहार के 80 गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST