फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली - पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के पूर्णिया जिले का बायसी प्रखंड (Baisi Block of Purnea) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड (Fraud with voters in Purnea) होने की खबर है. दरअसल, चोपड़ा पंचायत की स्थानीय महिला मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification of Voters) के दौरान खाते से पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर दर्जनों महिला के खातों से 1 लाख 27 हजार 681 रुपए की अवैध निकासी कर ली. देखें रिपोर्ट..