नौकरी नहीं मिली तो खोल ली 'नेशनल तैराक टी-स्टॉल', बदहाली में जी रहा ये बेमिसाल खिलाड़ी - etv bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना में नेशनल लेवल का तैराक (National Level Swimmer in Patna) चाय बेचकर जीने को मजबूर है. तैराकी में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मेडल जीत चुके तैराक गोपाल प्रसाद यादव ने अपनी दुकान का नाम 'नेशनल तैराक टी-स्टॉल' (National Tairak Tea Stall) रखा है. अपनी बदहाली को दिखाने के लिए उन्होंने अपनी इस दुकान पर जीते हुए सभी मेडलों को लटका रखा है. देखें ये रिपोर्ट..