बिहार: आईपीएल में Dream-11 की टीम चुनकर करोड़पति बना मजदूर - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के कटिहार (Katihar) में एक बार फिर धनवर्षा हुई है. IPL 2021 ने एक प्लंबर की किस्मत बदल दी. इस प्लंबर ने IPL क्रिकेट से जुड़े एक मोबाइल एप ड्रीम इलेवन (Dream 11) में हिस्सा लेकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है. इनाम जीतने की खबर के बाद विजेता के घर खुशी का माहौल है. विजेता कटिहार के मनिहारी इलाके का रहने वाला है. देखें रिपोर्ट..