कुत्ते के बच्चों के लिए बंदरिया का ऐसा प्यार, देखिए दिल छू लेने वाला ये वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के सिवान में आजकल एक मादा बंदर और कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. इनकी दोस्ती की तस्वीरों को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं. यहां एक मादा बंदर ने कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी को गोद ले लिया है. हम इंसानों को कभी-कभी जानवर भी एक अच्छी सीख दे जाते हैं और ये भी जाहिर कर देते हैं कि इंसानों से ज्यादा ममता और दया जानवरों में होती है. देखें रिपोर्ट...