भिंडी-लौकी लेकर मिलने पहुंचा लालू का फैन नटवरलाल, रोका को तो दरवाजे पर फेंककर भागा - Natwarlal reached to meet Lalu yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) जब तीन साल बाद बिहार लौटे तो उनसे मिलने और देखने के लिए उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूर-दूर से उनके समर्थक पटना पहुंच गए. एक झलक पाने की चाहत के लिए एक ऐसा फैन राबड़ी आवास पहुंचा जो सुर्खियां बन गया. लालू यादव के फैन को जब उनके पटना आने की खबर मिली तो वह सब्जियां लेकर उनसे मिलने चला गया. जब मिलने नहीं दिया गया उसने दरवाजे पर ही सब्जियां फेंक दी.