बिहार को कर्मभूमि बनाकर 53 सालों से मानव सेवा कर रहीं आचार्य चंदना, केंद्र ने पद्मश्री से नवाजा - acharya chandana shri
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले 53 सालों से बिहार को कर्मभूमि मान कर सेवा करना वाली आचार्य चंदना श्री (Acharya Chandana Shri) को केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है. सरकार ने महाराष्ट्र की रहने वाली विरायतन प्रमुख चंदना श्री को उनके 86वें जन्मोत्सव से पहले मानव सेवा के लिए पद्मश्री से नवाजा है. देखें रिपोर्ट..