दो शिक्षकों ने मिलकर शुरू की इंसानियत की दीवार, जरुरतमंदों की मदद के लिए कर रहे प्रेरित - help
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2472543-165-15366e8d-d52c-4d1c-9f51-3f90c11dd23c.jpg)
गोपालगंज शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के पास दो शिक्षकों ने मिलकर इंसानियत की दीवार बनाई है. इस दीवार पर आप अपने जरूरत से ज्यादा सामानों को जरूरतमंदों के लिए छोड़ सकते हैं, ताकि वे उसका इस्तेमाल कर सकें. खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता.