ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने बिहार को बनाया बैटलफील्ड! दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक पर पार्टी की नजर - BIHAR ASSEMBLY ELECTIONS 2025

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. राहुल गांधी की नजर दलित, ओबीसी और ईबीसी वोट बैंक पर है.

Bihar assembly elections 2025
राहुल गांधी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 2:36 PM IST

पटना: बिहार के सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रीय दल भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हैं. कांग्रेस पार्टी ने 2025 विधानसभा चुनाव को साधने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. वहीं पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का दौर शुरू हो रहा है. राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं.

राहुल बिहार आने के लिए तैयार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी दो बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं और तीसरी बार वह बिहार दौरे पर आने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी की नजर दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक पर है. कांग्रेस 55 परसेंट वोट बैंक को साधना चाहती है.

राहुल गांधी ने बिहार को बनाया बैटलफील्ड (ETV Bharat)

मल्लिकार्जुन खड़गे का बिहार दौरा: कांग्रेस पार्टी बिहार में दलितों को साधने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 22 फरवरी को बक्सर में जय बापू, जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में हिस्सा लेने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में बिहार के नए प्रभारी के हिस्सा लेने की भी संभावना है.

तीसरी बार राहुल आएंगे बिहार: राहुल गांधी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं, दो बार राहुल हाल के दिनों में बिहार आ चुके हैं. पहली बार सिविल सोसाइटी के कार्यक्रम में राहुल ने भाग लिया था और आरक्षण के मामले पर केंद्र सरकार को घेरा था. दूसरी बार राहुल गांधी जगलाल चौधरी की जयंती में शामिल हुए थे. राहुल गांधी अब दशरथ मांझी के गांव में दौरा करने वाले हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को राहुल गांधी दशरथ मांझी के गांव आ सकते हैं.

Bihar assembly elections 2025
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राहुल (ETV Bharat)

प्रदेश में किसी दलित चेहरे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: बता दें कि दशरथ मांझी के पुत्र ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. वहीं दिल्ली में दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी बिहार में बड़ा फेरबदल करने जा रही है. पार्टी किसी दलित नेता को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. पार्टी विधायक राजेश राम और प्रतिमा दास का नाम सुर्खियों में है. दोनों में से किसी एक चेहरे को पार्टी ड्राइविंग सीट पर ला सकती है.

बक्सर आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे: कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि 22 फरवरी को मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बक्सर में वह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं कार्यक्रम में नए बिहार प्रभारी के शिरकत करने की भी संभावना है. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

"राहुल गांधी का लगातार बिहार द्वारा होने वाला है. राहुल की नजर बिहार पर है और वह बहुत जल्द बिहार आने की तैयारी में हैं. वो बिहार के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं."-राजेश राठौड़, मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस

Bihar assembly elections 2025
बिहार पर राहुल की नजर (ETV Bharat)

क्या चाहते हैं राहुल?: राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि राहुल गांधी बिहार की राजनीतिक जमीन को मजबूत करना चाहते हैं. कांग्रेस बिहार में खोई हुई जमीन को हासिल करना चाहती है, इसके लिए राहुल गांधी दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक को साधने की तैयारी में है.

"दो कार्यक्रम में राहुल गांधी ने इरादे जाहिर किए हैं और आने वाले दिन में राहुल गांधी दशरथ मांझी के गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं. जाहिर तौर पर राहुल गांधी बिहार में नई समीकरण को धार देना चाहते हैं. संभव है कि संगठन में भी किसी दलित चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है."- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें:

पटना: बिहार के सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रीय दल भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हैं. कांग्रेस पार्टी ने 2025 विधानसभा चुनाव को साधने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. वहीं पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का दौर शुरू हो रहा है. राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं.

राहुल बिहार आने के लिए तैयार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी दो बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं और तीसरी बार वह बिहार दौरे पर आने की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी की नजर दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक पर है. कांग्रेस 55 परसेंट वोट बैंक को साधना चाहती है.

राहुल गांधी ने बिहार को बनाया बैटलफील्ड (ETV Bharat)

मल्लिकार्जुन खड़गे का बिहार दौरा: कांग्रेस पार्टी बिहार में दलितों को साधने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 22 फरवरी को बक्सर में जय बापू, जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में हिस्सा लेने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में बिहार के नए प्रभारी के हिस्सा लेने की भी संभावना है.

तीसरी बार राहुल आएंगे बिहार: राहुल गांधी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं, दो बार राहुल हाल के दिनों में बिहार आ चुके हैं. पहली बार सिविल सोसाइटी के कार्यक्रम में राहुल ने भाग लिया था और आरक्षण के मामले पर केंद्र सरकार को घेरा था. दूसरी बार राहुल गांधी जगलाल चौधरी की जयंती में शामिल हुए थे. राहुल गांधी अब दशरथ मांझी के गांव में दौरा करने वाले हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को राहुल गांधी दशरथ मांझी के गांव आ सकते हैं.

Bihar assembly elections 2025
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राहुल (ETV Bharat)

प्रदेश में किसी दलित चेहरे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: बता दें कि दशरथ मांझी के पुत्र ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. वहीं दिल्ली में दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी बिहार में बड़ा फेरबदल करने जा रही है. पार्टी किसी दलित नेता को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. पार्टी विधायक राजेश राम और प्रतिमा दास का नाम सुर्खियों में है. दोनों में से किसी एक चेहरे को पार्टी ड्राइविंग सीट पर ला सकती है.

बक्सर आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे: कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि 22 फरवरी को मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बक्सर में वह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं कार्यक्रम में नए बिहार प्रभारी के शिरकत करने की भी संभावना है. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

"राहुल गांधी का लगातार बिहार द्वारा होने वाला है. राहुल की नजर बिहार पर है और वह बहुत जल्द बिहार आने की तैयारी में हैं. वो बिहार के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं."-राजेश राठौड़, मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस

Bihar assembly elections 2025
बिहार पर राहुल की नजर (ETV Bharat)

क्या चाहते हैं राहुल?: राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि राहुल गांधी बिहार की राजनीतिक जमीन को मजबूत करना चाहते हैं. कांग्रेस बिहार में खोई हुई जमीन को हासिल करना चाहती है, इसके लिए राहुल गांधी दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक को साधने की तैयारी में है.

"दो कार्यक्रम में राहुल गांधी ने इरादे जाहिर किए हैं और आने वाले दिन में राहुल गांधी दशरथ मांझी के गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं. जाहिर तौर पर राहुल गांधी बिहार में नई समीकरण को धार देना चाहते हैं. संभव है कि संगठन में भी किसी दलित चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है."- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.