दरभंगा के बाजार में उतरी मीठी शाही लीची, तोहफे में खरीदकर भेज रहे लोग - darbhanga
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर व पूसा की शाही लीची शहर के टावर चौक, बेता चौक, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों के बाजार में सज चुकी है. सभी दुकानदार इसे असली शाही लीची कहकर बेच रहे हैं. कुछ दिन पहले इन लीचियों में खट्टापन था. लेकिन अब ये लीची मीठी हो गई है. लोग बड़े चाव से खरीद कर खा रहे हैं.