अनोखी शादी: धनुष तोड़ते ही 'अर्जुन' को मिली प्रियंका, लगे जय श्री राम के नारे - Violation of Unlock 3 restrictions in sarna
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12274129-thumbnail-3x2-marrige.jpg)
बिहार के सारण जिले में एक अनोखी शादी (Marriage in Saran) हुई. जयमाला भगवान राम और सीता के विवाह के थीम पर आयोजित किया गया था. पहले दूल्हे ने धनुष तोड़ा उसके बाद दुल्हन के गले में वरमाला डाली. घटना सोनपुर (Sonepur) के सबलपुर की है.