बदल डाला धर्म : गया में महात्मा बुद्ध की कहीं ब्रह्म बाबा.. तो कहीं देवी के रूप में हो रही पूजा - Mahatma Buddha is worshiped as a goddess
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी की ख्याति विश्वविख्यात है. राजकुमार सिद्धार्थ को बोधगया (Bodhgaya) में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति के बाद राजकुमार सिद्धार्थ भगवान गौतम बुद्ध (Mahatma Buddha) कहलाये और उन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की. जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई, उसी गया में भगवान बुद्ध को देवी मां (Worshiped As A Goddess),भगवान शंकर,ब्रह्म बाबा के रूप में पूजा जा रहा है. देखिए रिपोर्ट