पटना : बिहार में ठंड से ज्यादातर जिलों के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी ने ठंड के मद्देनजर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूलों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. ठंड की बढ़ती स्थिति और तापमान में गिरावट को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों की सेहत को नुकसान न हो.
स्कूलों का संचालन पर रोक : इस आदेश के तहत, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल में अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल का संचालन 9:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जाएगा. इन कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा अत्यधिक ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में कक्षा-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से… pic.twitter.com/NUUKmKaVXe
— District Administration Patna (@dm_patna) January 12, 2025
अन्य जिलों में भी कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद : पटना के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टी की घोषणा की गई है. गया जिले में भी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. मुजफ्फरपुर जिले में भी जिलाधिकारी द्वारा ठंड को लेकर समान आदेश जारी किया गया है. बेतिया और समस्तीपुर जैसे जिलों में भी ठंड के प्रभाव को देखते हुए शैक्षणिक गतिविधियाँ कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई हैं.
9वीं से उपर के स्कूल सामान्य रूप से संचालित : कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए अन्य जिलों में भी स्कूल सामान्य रूप से 9:00 बजे से 3:30 बजे तक चलाए जा रहे हैं. यह आदेश 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा, और समय-समय पर जिलों के अनुसार इस आदेश में संशोधन हो सकता है. सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे मौसम और संबंधित जिलों के आदेश के अनुसार स्कूल जाने की योजना बनाएं.
ये भी पढ़ें-