पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में गोली चलाने का मामला सामने आया. जिसमें तीन लोग को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन कट्ठा जमीन के विवाद में एक पक्ष की ओर से फायरिंग की. एक गोली जमीन मलिक को लगी है. वहीं विवाद के दौरान मौजूद दो युवक के पैर में गोली लगी है. दोनों युवक सड़क किनारे खड़े होकर विवाद को देख रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पूर्णिया में जमीन विवाद : दरअसल, पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के रूपौली-कुर्सेला मुख्य मार्ग पर तीन कट्ठा जमीन पर घर बनाने को लेकर विवाद हुआ. जिसमें 6 से 7 चक्र गोली चलने की बात सामने आ रही है. जिसमे एक पक्ष से पुरुषोत्तम कुमार (19 वर्ष ), सुमित कुमार (18वर्ष ) दोनों ग्राम डुमरी और मधेपुरा के निवासी है. वहीं हथिऔंधा गांव निवासी शैलेश मंडल के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के संतोष कुमार (23 वर्ष ) के सिर और गले पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया.
फायरिंग में तीन लोग घायल: फायरिंग में एक पक्ष के तीनों घायल को परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के घायल संतोष की मां गीता देवी अपने बेटे का इलाज निजी क्लीनिक चल रहा है.
तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद: मामले के बावत एक पक्ष के मिथलेश मंडल ने बताया कि वह और कटिहार जिले के समेली गांव के विनोद मंडल दोनों ने मिल कर साढ़े तीन कट्ठा जमीन 4 साल पहले केवला के द्वारा विपक्षी वेदानंद मंडल के तीन भाई से खरीदा था. उसके बाद से विपक्षी वेदानंद मंडल जबरन जमीन को अपने दखल कब्जा कर उनलोगों को बेदखल कर दिया.मामले में धमदाहा एसडीएम न्यायालय में वाद चला. कुछ दिन पूर्व ही वहां से मिथलेश और विनोद के पक्ष में फैसला आया.
विवाद देखने के दौरान दो को लगी गोली: रविवार को मिथलेश और विनोद अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर पहुंच कर घर बनाने लगा. मिथलेश मंडल ने बताया कि जैसे ही घर बनाने लगे कि विपक्षी वेदानंद मंडल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें मेरे तरफ से तीन लोग घायल हो गए. हालांकि घायल पुरुषोत्तम कुमार और सुमित कुमार ने इलाज के दौरान अस्पताल में बताया कि वे दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर टीकापट्टी बाजार से वापस अपना घर डुमरी जा रहे थे. सड़क किनारे भीड़ देख कर रुक गए. अचानक गोली आकर पैर में लग गई.
"जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है. इसमें तीन लोगों को गोली लगी है. सभी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- अमित कुमार,टीकापट्टी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें