खगड़िया के सियासी चौसर पर कैसर को मात दे पाएंगे 'सन ऑफ मल्लाह'? - Khagaria
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, राजनीतिक माहौल और गरम हो रहा है. इस बार खगड़िया सीट पर मुकाबला एक बार फिर से दिलचस्प हो गया है. बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद खगड़िया लोकसभा सीट एक बार फिर से लोजपा के खाते में है और सियासी मैदान में हैं मौजूदा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर. वहीं, महागठबंधन से उन्हें चुनौती दे रहे हैं VIP प्रमुख 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी.