हैदराबाद : बॉलीवुड में हर साल कई नए एक्टर्स आते हैं, जिसमें स्टार किड्स भी शामिल हैं, लेकिन कुछ ही एक्टर्स आगे बढ़ पाते हैं. वहीं, आज से 25 साल पहले इस डायरेक्टर ने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगा दिया था. अपनी कारें और घर तक गिरवी पर रख दिया था. इस एक्टर ने पिता का नाम नीचे नहीं गिरने दिया और अपनी डेब्यू फिल्म से ही वर्ल्डवाइड फेम हासिल किया. साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का 7 गुना से ज्यादा कमाई की थी. हाल ही में इस सुपरस्टार ने इस बात का खुलासा एक डॉक्यूमेंट्री में किया है.
कौन ये है एक्टर?
दरअसल, बात कर रहे हैं बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन की, जिन्होंने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट अमीषा पटेल को बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया गया था. राकेश रोशन की फैमिली के पर्सनल और प्रोफेशनल करियर से जुड़ी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' हाल ही रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है को लेकर खुलासा किया है.
गिरवी रख दिया सबकुछ
ऋतिक रोशन ने डॉक्यूमेंट्री में बताया, मेरे पापा का लोगों को प्यार करने का तरीका अलग है, वह जताते नहीं हैं, बस अंदर से दूसरे के लिए करते हैं, लेकिन मेरे पिता को लोगों से वो प्यार नहीं मिला, जो चाहिए था, लोग बिना जाने किसी को गलत समझ लेते हैं'. ऋतिक ने एक किस्सा बताया, जब उनके पिता ने उन्हें बिना बताए घर-कार सब गिरवी रख दिया था, यह सब फिल्म कहो ना प्यार है के लिए किया गया था, मेरी मां ने मुझे इसके बारे में बताया और तब मुझे पता चला कि पिता जी मेरे लिए क्या-क्या कर रहे हैं'.
बजट से 7 गुना कमाई
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म कहो ना प्यार है को राकेश रोशन ने 10 करोड़ रुपये में बनाया था. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऋतिक रोशन अपनी डेब्यू फिल्म से इंटरनेशनल स्टार बन गए थे. इसके बाद ऋतिक रोशन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऋतिक ने अपने पिता के साथ कोई मिल गया और कृष जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं.