अब बिहार में भी मिलेगी ये चाइनीज सब्जी, ब्रोकली की खेती कर हजारों कमा रहा ये किसान - kirishi mela
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास. कहते हैं कि इंसान में कुछ नया करने की चाह हमेशा होती है. इसी चाह ने धान की खेती के लिए मशहूर रोहतास को अब एक विदेशी सब्जी के लिए प्रसिद्ध कर दिया है. ये कर दिखाया है जिले एक किसान ने, जो ट्रेडिशनल खेती के बजाए मॉडर्न खेती करके हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं. ये एक ऐसी सब्जी है जिसका नाम आपने बहुत कम सुना होगा. नाम से ही ये सब्जी देसी नहीं बल्कि विदेशी लगती है. हम बात कर रहें हैं ब्रोकली की, जो एक चाइनीज गोभी है.