पारंपरिक खेती से नहीं चला घर, अब मशरूम की खेती से कमा रहे लाखों -
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादाः जिले के माया बिगहा गांव में रहने वाले एक किसान को जब परंपरागत खेती से घर चलाना मुश्किल हो गया, तो उसने कुछ अलग करने की सोच ली और शुरू कर दी मशरूम की खेती. किसान अमित कुमार की इस सोच ने उनके परिवार की जिंदगी ही बदल डाली. आज वह इसी खेती से सालाना 15 से 20 लाख रुपये कमा रहें हैं.